Uric Acid का Kidney पर जानलेवा असर, Doctors Advice | Boldsky

2021-08-18 246

Nowadays, the problem of uric acid is increasing in people to a great extent. The level of uric acid in the body increases when the kidney fails to filter it. Normally the function of the kidney is to filter the uric acid and remove it from the body through urine. When uric acid builds up in large amounts in the body and the kidneys are unable to filter it, the level of uric acid in the blood increases. However, due to less information, many people ignore its symptoms. In such a situation, an increased level of uric acid can lead to many health problems. It can also lead to gout or arthritis and joint pain. Let us tell you with the opinion of experts every information about uric acid that is very important for you to know.

आजकल लोगों में यूरिक एसिड की समस्या काफी हद तक बढ़ती जा रही है. शरीर में यूरिक एसिड का लेवल तब बढ़ता है जब किडनी इसे फिल्टर करने में विफल रहती है. आमतौर पर किडनी का काम यूरिक एसिड को फिल्टर करके यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकाल देना है. जब शरीर में यूरिक एसिड काफी मात्रा में बनने लगता है और किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है तब ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है. हालांकि, कम जानकारी के चलते काफी लोग इसके लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं. ऐसे में यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है. इससे गाउट या गठिया और जोड़ों में दर्द की समस्या भी हो सकती है. आइए एक्सपर्ट की राय से आपको बताते हैं यूरिक एसिड के बारे में हर वो जानकारी जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. वीडियो में जानें यूरिक एसिड का किडनी पर जानलेवा असर, डॉक्टरों की राय ।

#UricAcidKidneyStoneEffect

Videos similaires